हुबली (वार्ता) फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन जैसे घरेलू इलेक्ट्रानिक सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक, हांग जू जियोन ने कहा है कि भारत के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता ग्राहकों को नये-नये उत्पाद पेश करने से बढ़ कर है।
श्री जियोन कर्नाटक में हुबली में कंपनी की शाखा के दौरे में बोल रहे थे।
श्री जियोन ने कहा, “ भारतीय बाजार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सिर्फ नवोन्वेषी उत्पाद प्रदान करने से कहीं अधिक है।
हम अपने उपभोक्ताओं को सक्रिय रूप से सुनने, उनकी जरूरतों को समझने और उनकी अपेक्षाओं को पार करने का प्रयास करने में विश्वास करते हैं।
मैं सीधे तौर पर चीजों को समझने के लिए पूरे भारत में बड़े पैमाने पर दौरा कर रहा हूं जो हमें निरंतर सुधार के हमारे प्रयासों को प्रेरित करता है।
”
कंपनी ने कहा कि उसके शीर्ष अधिकारी का इस तरह का दौरा क्षेत्रीय उपभोक्ताओं की प्राथमिकताओं को समझने की एलजी की गहरी प्रतिबद्धता दर्शाता है।
इसी वर्ष जनवरी में प्रबंध निदेशक के रूप में भारत आने से पहले जियोन एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के सहायक अध्यक्ष के रूप में खाड़ी क्षेत्र के प्रभारी थे।
यह देश में एलजी की 51वीं शाखा है, जिसकी कंपनी के प्रबंध निदेशक स्तर के अधिकारी ने यात्रा की है।