दूसरा मेघालय अनानास महोत्सव, 2024 चल रहा है राजधानी में

नयी दिल्ली, 13 जुलाई,(वार्ता) मेघालय के कृषि और किसान कल्याण मंत्री डॉ. एम. अम्पारीन लिंगदोह ने राजधानी में चल रहे दूसरे मेघालय अनानास महोत्सव 2024 में कहा कि उनका राज्य अपनी समृद्ध कृषि-जलवायु परिस्थितियों के साथ अद्वितीय उपज का खजाना है।

 

राजधानी में चल रहे इस पांच दिवसीय महोत्सव में उन्होंने कहा कि यह महोत्सव अनानास को दुनिया भर में बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों के साथ मिलकर, राज्य के किसानों और उद्यमियों के लिए एक अनुकूल आर्थिक वातावरण के विकास के लिए मेघालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बुनियादी ढांचे में 5.63 करोड़ रुपये और कार्यशील पूंजी में 1.39 करोड़ रुपये निवेश किए हैं, जिसमें 2023 तक अनानास के लिए विशेष रूप से 78 लाख रुपये विशेष रूप से आवंटित किए गए हैं। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप जबरदस्त उपलब्धियां हासिल हुई हैं, जिसमें लुलु ग्रुप, अबू धाबी को 4.36 टन अनानास का निर्यात और करीब 100 टन की घरेलू बाजार पहुंच और यूरोपीय संघ के बाजारों में लगभग 300 टन का सफल निर्यात शामिल है। इन पहलों ने किसानों की आय को 122 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है, जिससे सीधे रूप से 300 से अधिक किसानों को लाभ हुआ है और अप्रत्यक्ष रूप से मेघालय के 5000 से अधिक फल उत्पादकों को लाभ पहुंचा है।किसानों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से, सरकार ने उच्च मूल्य वाली वाणिज्यिक फसलों के लिए मिशन-मोड प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की है।

 

उन्होंने कहा कि हल्दी, अदरक, मशरूम, मधुमक्खी पालन, मसाला, खासी मंदारिन, अनानास और अन्य को कवर करने वाले ये प्रोजेक्ट्स समग्र, समुदाय-केंद्रित प्रयासों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिनका मुख्य लक्ष्य किसानों का भला करना है। उन्होंने कहा, “जैसा कि हम आगे देखते हैं, हम वैश्विक बाजार में मेघालय के अनानास को वैश्विक बाजार में एक नाम देने के लिए समर्पित हैं। साथ मिलकर, हम मेघालय के कृषि परिदृश्य के लिए एक सशक्त, आत्मनिर्भर, और समृद्ध भविष्य बना सकते हैं।

Next Post

11 जुलाई तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 19.54 प्रतिशत बढ़ा

Sat Jul 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 13 जुलाई (वार्ता) चालू वित्त वर्ष में 11 जुलाई 2024 तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 574357 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 480458 करोड़ रुपये की तुलना में 19.54 […]

You May Like

मनोरंजन