
विदिशा/गंजबासौदा। रविवार सबेरे विदिशा के बासौदा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक वारदात हुई. प्लेटफार्म नंबर 1 पर बैठे करीब 40 वर्षीय बाबा की किसी अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से कई बार हमला कर हत्या कर दी. सूत्रों के अनुसार हत्यारे ने बाबा पर आधा दर्जन से अधिक वार किए और मौके से फरार हो गया.
चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के वक्त न तो यात्रियों ने बचाने का प्रयास किया और न ही जीआरपी या आरपीएफ के जवान वहां मौजूद थे. इस कारण आरोपी आसानी से अपराध को अंजाम देकर निकल गया. घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को राजीव गांधी जन चिकित्सालय भेजा और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने रेलवे स्टेशन और शहर के अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्यारे के कुछ सुराग मिले हैं और उसके आधार पर तलाश जारी है.