
जबलपुर। सरस्वती शिशु मंदिर जगदीश मंदिर गढ़ा फाटक जबलपुर की 2015- 16 बैच की छात्रा स्वर्णा दीवान ने मध्य प्रदेश पीएससी परीक्षा में 9वां स्थान प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई है। यह उपलब्धि विद्यालय परिवार शारदा बाल कल्याण समिति पूर्व छात्र और वर्तमान छात्रों के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एड जिनेन्द्र जैन, सचिव डॉ नीलेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष डॉ बृजेश अरजरिया, प्राचार्या श्रीमती शुभांगी नाईक ने बधाई दी हैं।
