धर्मेन्द्र सिंह चौहान
इंदौर: शहर की सड़कों पर ओवरस्पीड और शराब पीकर गाड़ी दौड़ाने वाले चालकों पर अब ट्रैफिक पुलिस का शिकंजा कसने लगा है. अगस्त महीने में 51 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनकी सूची यातायात पुलिस ने आरटीओ को भेज दी है. इसमें जहां 39 चालकों के लाइसेंस निलंबित होंगे, वहीं 12 शराबी चालकों पर भी गाज गिरने वाली है.
शहर में लगातार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अब ट्रैफिक पुलिस सख्त रुख अपना रहा है, जिसके तहत 10 बार से ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के वाहन रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के आदेश दिए हैं, जिसके तहत अब तक 31 वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द हो चुका है. ट्रैफिक पुलिस ने अगस्त में पकड़े गए चालकों के वाहन नंबर, पते, धाराएं और लाइसेंस नंबर सहित पूरी जानकारी आरटीओ को सौंप दी है.
यातायात एसीपी जोन-03 हिंदूसिंह मुवेल का कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों में सिर्फ इंदौर ही नहीं बल्कि धार, उज्जैन, रतलाम, रायसेन, हरदा और राजस्थान के अजमेर तक के वाहन शामिल हैं. वहीं, तेज गति से वाहन दौड़ाने वालों में अधिकांश मध्यप्रदेश के चालक हैं, लेकिन गुजरात, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ के वाहन भी सूची में दर्ज किए हैं.
लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
मुवेल ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य है कि शहर में ओवरस्पीड और शराबी वाहन चालकों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए, जिसके चलते इस तरह की सख्ती जरुरी है. उनका कहना है कि शहर में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और लोगों की जान की सुरक्षा के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
