सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग तथा लक्ष्य क्वार्टरफाइनल में

हांगकांग, 12 सितंबर (वार्ता) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने थाईलैंड के पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तीरात्साकुल को कड़ी टक्कर देते हुए ली-निंग हांगकांग ओपन 2025 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

भारतीय जोड़ी पहला गेम 18-21 से हार गई थी, लेकिन वापसी करते हुए अगले दो गेम 21-15, 21-11 से जीतकर 63 मिनट में मैच अपने नाम कर लिया।

पुरुष एकल के अंतिम 16 के मुकाबले में, लक्ष्य सेन ने एचएस प्रणय को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। प्रणय ने दमदार शुरुआत करते हुए पहला गेम 21-15 से जीता, लेकिन सेन ने जोरदार वापसी करते हुए अगले दो गेम 68 मिनट में 21-18, 21-10 से जीतकर जीत हासिल की।

 

Next Post

जेके टायर पुरुष एशिया कप 2025 के सह-प्रस्तुतकर्ता प्रायोजक के रूप में जुड़ा

Fri Sep 12 , 2025
नई दिल्ली, 12 सितंबर (वार्ता) भारत की अग्रणी टायर निर्माता कंपनी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पुरुष एशिया कप 2025 के सह-प्रस्तुतकर्ता प्रायोजक के रूप में अपनी भागीदारी की घोषणा की है। इसका प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबु धाबी में किया […]

You May Like