MP Weather Alert: नर्मदापुरम, धार, बैतूल, मंडला और अशोकनगर में आज भारी बारिश का आसार

भोपाल। मप्र में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, मंडला, बालाघाट, अशोकनगर, शिवपुरी, धार, खरगौन, धार सहित जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों में तेज हवाओं के चलने के साथ ही भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश के ग्वालियर, नीमच, खंड़वा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंदसौर सहित जिलों में गुरूवार को तेज बारिश के आसार बने हुए हैं. अब तक हुई बारिश के दौरान कई जिलों के क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून ट्फ़ माध्य समुद्र तल पर दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान पर बने अवदाब के केंद्र से, जोधपुर, देवमाली, बाराबंकी, छपरा, पुरुलिया, दीघा से होकर पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है. उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 4.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है.

इसके साथ ही अवदाब (डिप्रेशन) दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान में अक्षांश 25.3° उत्तर और देशांतर 68.4° पूर्व के पास, हैदराबाद (पाकिस्तान) के दक्षिण में, सकरंद (पाकिस्तान) से 20 किमी उत्तर-पूर्व में, बादिन (पाकिस्तान) से 90 किमी उत्तर-पश्चिम में और भुज-रुद्रमाता (गुजरात) से 270 किमी उत्तर-उत्तर-पश्चिम में अवस्थित है. इसके दक्षिण पाकिस्तान से होते हुए दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान धीरे-धीरे एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र में कमजोर पड़ने की संभावना है। इसके बाद, इसके उत्तर-पूर्व अरब सागर में उभरने और अगले 24 घंटों के दौरान लगभग पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.

 

 

Next Post

ईनामी आरोपी गिरफ्तार

Thu Sep 11 , 2025
जबलपुर: बरेला थाने में दर्ज अपराधिक प्रकरण में फरार धनराज उर्फ गौरी पिता टाटा चौधरी 28 वर्ष निवासी कटिया घाट बरेला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से तलवार जब्त की गई। आरोपी का 1 स्थाई वारंट एवं 1 गिरफ्तारी वारंट लंबित था जिनमें भी आरोपी धनराज […]

You May Like