करोड़ों की अवैध कमाई पर ED का शिकंजा, 34 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अटैच

इंदौर:प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाजी के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को कांग्रेस नेता विशाल अग्निहोत्री उर्फ गोलू और उनके छह सहयोगियों की 34.26 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां अटैच कर दीं. इसमें फ्लैट, प्लॉट, कृषि भूमि, नकदी और महंगी विदेशी घड़ियां शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन संपत्तियों का बाजार मूल्य कागजी कीमत से लगभग चार गुना ज्यादा है.

ईडी की अधिकृत जानकारी के अनुसार, कार्रवाई में अग्निहोत्री के साथ उनके कारोबारी साझेदार तरुण श्रीवास्तव, हितेश अग्रवाल, धर्मेश रजनीकांत त्रिवेदी, श्रीनिवासन रामसमय, करण सोलंकी और धवल जैन के नाम दर्ज संपत्तियां भी जब्त की गई हैं. अब तक इस पूरे मामले में लगभग 58.39 करोड़ रुपए की संपत्तियां अटैच या जब्त की जा चुकी हैं.

जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी कई नामी-गिरामी प्लेटफॉर्म और कंपनियों का संचालन कर रहे थे, जिनमें वी मनी/वीएम ट्रेडिंग (मेसर्स स्टैंडर्ड ट्रेड्स लिमिटेड), 11 स्टार्स, लोटसबुक 247, 8 स्टॉक हाइट्स, गोल्ड माइन, वर्टेक्स, गेमबेटलीग, आईबुल कैपिटल लिमिटेड, प्लेबुक, टारगेट एफ एक्स और वर्ल्ड 777 शामिल हैं. ये सभी संस्थाएं अवैध डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ी हुई थीं. निवेशकों और प्रतिभागियों से वसूली गई रकम को खच्चर बैंक खातों, हवाला चैनलों और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए इधर-उधर किया जा रहा था. ईडी की मानें तो इस अवैध नेटवर्क से जुड़ी और भी संपत्तियों व खातों की जांच की जा रही है.

Next Post

इंदौर में एक ही दिन में तीन नाबालिग लड़कियां लापता

Wed Sep 10 , 2025
इंदौर: शहर में तीन अलग-अलग क्षेत्रों से नाबालिग लड़कियों के लापता होने की घटनाएं सामने आईं. पुलिस ने अपहरण के प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहला मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है, जहां मयूर नगर, मूसाखेड़ी निवासी सुरेंद्र यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि 8 सितंबर […]

You May Like