
नयी दिल्ली 09 सितम्बर (वार्ता) भारत ने नेपाल के मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए अपने नागरिकों को स्थिति सामान्य होने तक नेपाल यात्रा पर नहीं जाने की सलाह दी है।
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यहां इस संबंध में एक परामर्श जारी करने के साथ साथ वहां रह रहे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किये हैं। भारत ने लोगों से कहा है कि वे अपने निवास स्थान पर ही रहें तथा सड़कों पर निकलने से बचें।
परामर्श में कहा गया है कि भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति स्थिर होने तक नेपाल की यात्रा स्थगित कर दें। अभी नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वर्तमान निवास स्थान पर ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें। उन्हें नेपाल के अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी स्थानीय सुरक्षा सलाह का पालन करने की भी सलाह दी जाती है। किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर वे कृपया काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर बात कर सकते हैं। ये नम्बर 977 – 980 860 2881 (व्हाट्सएप कॉल भी) और 977 – 981 032 6134 (व्हाट्सएप कॉल भी) हैं।
उल्लेखनीय है कि नेपाल में पिछले दो दिनों से जारी विरोध प्रदर्शनों के उग्र रूप ले लेने से तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई हैं। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई में अब तक 20 से अधिक लोग मारे गये हैं। विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने इस्तीफा दे दिया है।
