
रीवा।रीवा जिले के सिरमौर तहसील अन्तर्गत उमरी में खाद का टोकन लेने के लिये गेट खुलते ही किसानो की भीड़ टूट पड़ी. भगदड़ के दौरान आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गई. जिन्हे नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिये पहुंचाया गया है. दरअसल खाद वितरण और टोकन को लेकर व्यवस्था नही बनाई गई, यह निश्चित नही किया गया था कि कहा से टोकन बटेगा और कहा से खाद बटेगी. जिसको लेकर भ्रम की स्थित बनी थी. तडक़े 4 बजे से किसान निजी महाविद्यालय के बाहर एकत्र हो गये थे.
दरअसल पूर्व में यही से टोकन बटा था जिसके कारण मंगलवार को भी टोकन लेने के लिये महाविद्यालय के बाहर भारी संख्या में किसान पहुंच गये. सुबह 11 बजे तक हजारो की संख्या में किसान एवं महिलाएं पहुंची. लेकिन गेट नही खुला था, महाविद्यालय प्रबंधन ने अपने परिसर से टोकन बांटने को मना कर दिया था. जब एडीएम सपना त्रिपाठी पहुंची तो किसी तरह प्रबंधन गेट खोलने को तैयार हुआ. जैसे ही गेट खुला तो भीड़ टूट पड़ी और घुसने के चक्कर में भगदड़ मच गई. जिसमें कई महिलाएं और युवती घायल हो गई. तेज गर्मी और धूप के चलते महिलाएं बेहोश होकर गिर गई. किसी तरह भीड़ से बाहर निकाल कर हवा में बैठाया गया. मौके पर अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एएसपी आरती सिंह और एसडीओपी सिरमौर मौजूद रहे. गेट खुलने के बाद महिलाओं और पुरूषो को अलग-अलग बैठाकर टोकन का वितरण शुरू किया गया.
