आगे आकर रोटरी क्लब ने काफी मात्रा में सामग्री वितरित की

दमोह:रोटरी क्लब दमोह द्वारा शुक्रवार को तेन्दुखेड़ा क्षेत्र के ग्राम सर्रा में बाढ़ प्रभावित परिवारो को भोजन व अन्य सामग्री वितरित की गई.इस राहत कार्य कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन संजय जैन अरिहंत ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां बाढ़ पीड़ित परिवारो जिन्होंने अपना सभी घरेलू सामान व राशन सामग्री को बाढ़ के कारण से खो दिया, उन्हे कुछ मदद पहुंचाने का प्रयास रोटरी क्लब दमोह द्वारा किया गया.

इस स्थान पर रोटेरियन्स के द्वारा-खिचड़ी मिक्स, 5 किलोआटे का पैक, फिटकरी (पीने के पानी सफाई हेतु) , नमक व अन्य उपयोगी सामान वितरित किया गया. रोटेरियन संजय जैन ने बताया कि यह वितरण सामग्री रोटरी क्लब दमोह के अतिरिक्त समाजसेवी संस्था एम.आई.सी.एस.दमोह के सहयोग से क्रय की गई थी.कार्यक्रम मे रोटरी क्लब दमोह के सदस्य – अध्यक्ष इंजीनियर अजीत जैन, सचिव रूपेंद्र असाटी, कार्यक्रम संयोजक संजय जैन अरिहंत पूर्व अध्यक्ष किशनलाल घीवाला, प्रांशुल पारोचे, अभिषेक साहू, अनिल कोटवानी, एड. प्रद्युम्न सिंह,संजय जैन, राजेंद्र जैन,तेंदूखेड़ा गौशाला समिति सदस्य, सलिल राम, लालबहादुर दीगल, राकेश राय ने उपस्थित होकर सक्रिय सहयोग प्रदान किया. प्रभावित क्षेत्र को चिन्हित करने में तेन्दुखेड़ा गौशाला समिती के संयोजक संजय व सहयोगियो की भूमिका की रोटरी क्लब दमोह द्वारा सराहना की गई और धन्यवाद ज्ञापित किया गया है.

Next Post

मंत्री विजय शाह को लेकर विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा, नहीं चल सका प्रश्नकाल

Fri Aug 1 , 2025
भोपाल, 01 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में आज सेना की महिला अधिकारी सोफिया कुरैशी पर अमर्यादित टिप्पणी के मामले से संबद्ध राज्य सरकार के मंत्री विजय शाह को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते प्रश्नकाल भी नहीं चल सका। प्रश्नकाल के दौरान श्री शाह जैसे […]

You May Like