मेन मार्केट में झांसा देकर आभूषण दुकान से सोने का तमनिया चोरी

ब्यावरा। सोमवार को दिन दहाड़े शाम के समय मेन मार्केट में एक आभूषण दुकान से एक अज्ञात युवक द्वारा सोने का तमनिया चोरी कर रफूचक्कर हो जाने की घटना प्रकाश में आई है. दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त घटना कैद हो गई. पुलिस द्वारा आरोपी युवक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार मेन मार्केट में श्री चंडक की सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है. सोमवार की शाम 6 बजे के आसपास दुकान पर एक युवक आया जो कि काउंटर के यहां खड़ा हुआ था. दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में युवक नजर आ रहा है जो दुकानदार के थोड़ा इधर-उधर होते ही हाथ चलाकर काउंटर के यहां रखा सोने का तमनिया उठाकर झोले में रख लेता है.

दुकानदार द्वारा चोरी गये सोने के तमनिया की कीमत 3 लाख 30 हजार रुपये बताई जाती है. फरियादी द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज आदि के माध्यम से आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

Next Post

एक और मरीज की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव जिले में डेंगू पॉजिटिव की संख्या बढक़र 10 हुई

Mon Sep 8 , 2025
ब्यावरा। बिमारियों के बीच डेंगू पॉजिटिव के मामले जिले में बढ़ रहे है. सोमवार को एक और मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हाल ही के दिनों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब बढक़र 10 हो गई है. ताजा मामला जीरापुर तहसील के लखोनी गांव से आया है […]

You May Like