अमेरिका में हिरासत में लिए गए दक्षिण कोरियाई नागरिकों के इस सप्ताह स्वदेश लौटने की उम्मीद

सोल 08 सितंबर (वार्ता) अमेरिका में हिरासत में लिए गए लगभग 300 दक्षिण कोरियाई कामगारों की इस सप्ताह के अंत तक एक चार्टर्ड विमान से स्वदेश लौटने की उम्मीद है।योनहाप समाचार एजेंसी ने सोमवार को एक दक्षिण कोरियाई राजनयिक के हवाले से यह रिपोर्ट दी।
वाशिंगटन में दक्षिण कोरियाई दूतावास के महावाणिज्य दूत चो की-जोंग के हवाले से पता चला है कि दक्षिण कोरियाई कामगारों की वापसी बुधवार को होगी, जब चार्टर्ड विमान फ्लोरिडा के जैक्सनविले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना होगा, जो जॉर्जिया के फोल्कस्टन हिरासत केंद्र से कार द्वारा लगभग 50 मिनट की दूरी पर है।
अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने 04 सितंबर को हुंडई मोटर समूह और एलजी एनर्जी सॉल्यूशन के बीच एक संयुक्त उद्यम द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी संयंत्र निर्माण स्थल पर छापेमारी के बाद लगभग 300 दक्षिण कोरियाई नागरिकों सहित 475 लोगों को हिरासत में लिया था।
राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ कांग हून-सिक ने रविवार को कहा कि हिरासत में लिए गए दक्षिण कोरियाई नागरिकों की रिहाई के लिए बातचीत पूरी हो गयी है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बाद, चार्टर्ड विमान दक्षिण कोरियाई नागरिकों को वापस लाने के लिए रवाना होगा।

Next Post

दक्षिण चीन में तापा के चलते 41,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

Mon Sep 8 , 2025
गुआंगजौ, 08 सितंबर (वार्ता) इस साल का 16वां तापा तूफान सोमवार सुबह दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में पहुँच गया जिसके कारण सैकड़ों स्कूल बंद करने पड़े और 41,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रांतीय मौसम विज्ञान वेधशाला के अनुसार 30 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार […]

You May Like