जबलपुर: सिहोरा थाना अंतर्गत मुरैठ हिरन नदी में रविवार शाम नहाते समय एक युवक डूब गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।
मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इसका पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक अपने दोस्तों के साथ यहां नहाने पहुंचा था और पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।
