रोहिणी पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस, तीन गिरफ्तार, दो नाबालिग पकड़े गए

नयी दिल्ली, 05 सितंबर (वार्ता) दिल्ली की उत्तर रोहिणी थाना पुलिस ने 15 वर्षीय किशोर काव्यन की हत्या के ब्लाइंड केस को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो नाबालिगों को भी पकड़ा गया है।

पुलिस ने इस मामले में वारदात में इस्तेमाल चाकू, खून से सने कपड़े और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

पुलिस उपायुक्त रोहिणी राजीव रंजन ने शुक्रवार को बताया कि 25 अगस्त की सुबह करीब 4:41 बजे पुलिस को सेक्टर-7/8 डिवाइडिंग रोड, रोहिणी पर एक लड़के के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को डॉ. बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी पहचान काव्यन पुत्र अशोक चतुर्वेदी (15) के रूप में हुई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला हत्या में बदलते ही पुलिस ने विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस टीम ने करीब 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक संदिग्ध काली हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल दिखाई दी। इसका नंबर आंशिक तौर पर मिला, जिसके आधार पर 111 गाड़ियों की छानबीन की गई। अंततः यह बाइक आयुष नामक युवक की निकली, जो शाहबाद डेयरी का रहने वाला है। पूछताछ में सामने आया कि यह बाइक वारदात में इस्तेमाल हुई थी। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरों की मदद से अन्य आरोपियों तक पहुंच बनाई। बिहार के सुपौल जिले में दबिश देकर चार और लोगों को पकड़ा गया, जिनमें दो नाबालिग थे।

पूछताछ में सामने आया कि 24/25 अगस्त की रात को सभी आरोपी जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे। रात करीब 3:30 से चार बजे के बीच वे बाइक से नाश्ता लेने एम2के मॉल की ओर निकले। इसी दौरान रास्ते में काव्यन से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद के दौरान नाबालिग आरोपी रूपेश ने पहले से लाया गया चाकू निकालकर काव्यन के गले पर वार कर दिया। वारदात के बाद आरोपी भागकर होटल लौटे और कपड़े बदलकर तीन लोग बिहार चले गए।

गिरफ्तार आरोपियों में सुधांशु उर्फ मोनू (22), प्रशांत (20) और आयुष (22) शामिल हैं। सुधांशु पहले भी लूट के मामले में शामिल रहा है। इसके अलावा दो नाबालिगों में से एक मुख्य हमलावर है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल चाकू, मोटरसाइकिल और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आगे की जांच जारी है और अन्य संभावित कड़ियों की पड़ताल की जा रही है।

 

 

Next Post

भारत ने नवारो के बयानों को किया खारिज, ट्रंप की पोस्ट पर प्रतिक्रिया से इंकार

Fri Sep 5 , 2025
नयी दिल्ली 05 सितम्बर (वार्ता) भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और रूस के चीन के हाथों खोने संबंधी बयान पर कोई प्रतिक्रिया करने से इंकार किया है लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के व्यापार सलाहकार पीटर नवारों के बयानों को भ्रामक बताते हुए अस्वीकार कर दिया है। विदेश मंत्रालय […]

You May Like