मेडिकल कारोबारी पर आयकर का छापा: 250 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

इंदौर: शहर में आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक करीब 250 करोड़ रुपए की बोगस बिलिंग और टैक्स चोरी का पर्दाफाश हुआ है. सबसे बड़ी गड़बड़ी इंदौर के डीसेंट मेडिकल और भोपाल के साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड में सामने आई, जहां 150 करोड़ की टैक्स चोरी का पता चला है. वहीं, मेडिकल डिवाइस सप्लायर राजेश गुप्ता के यहां से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की गड़बड़ी पकड़ी गई है.

आयकर अफसरों की टीम फिलहाल दोनों शहरों में जांच जारी रखे हुए है. कार्रवाई इंदौर, भोपाल, मुंबई समेत 30 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार अब तक करोड़ों रुपए नकद और बड़ी मात्रा में बोगस बिलिंग से जुड़े दस्तावेज जब्त किए जा चुके हैं. वहीं मेडिकल डिवाइस सप्लायर राजेश गुप्ता के यहां से आयकर टीम को 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की फर्जी बिलिंग से जुड़े कागजात मिले हैं.

इसके अलावा 12 लाख नकद और एक लॉकर सीज किया गया है, जिसे आज खोला जाएगा. जांच में गुप्ता के विदेशी लिंक भी उजागर हुए हैं. टीम को युगांडा में किए गए निवेश और रियल एस्टेट कारोबार में खपाए गए पैसे से जुड़े दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. एमआर-5 कॉलोनी स्थित डीसेंट मेडिकल्स में बुधवार से कार्रवाई चल रही है. यहां से दो करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं, जबकि सीज लॉकर को आज खोला जाएगा. वहीं, भोपाल के एमपी नगर स्थित साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़े संस्थानों के ठिकानों पर भी छापे जारी हैं.
ऐसे चल रहा था खेल
आयकर विभाग की जांच में खुलासा हुआ है कि संदिग्ध संस्थान कम कीमत पर दूसरे राज्यों और विदेशों से मेडिकल डिवाइस मंगाकर ऊंचे दामों पर सप्लाई कर रहे थे. टैक्स बचाने और फर्जी बिलिंग के जरिए करोड़ों रुपए का लेन-देन किया. पूरे मामले की जांच अभी जारी है और विभाग का मानना है कि छापेमारी पूरी होने के बाद टैक्स चोरी का आंकड़ा और भी बड़ा निकल सकता है.

Next Post

बारिश में कांग्रेस का प्रदर्शन: भाजपा ने वोट चोरी से बनाई सरकार-चौधरी

Fri Sep 5 , 2025
इंदौर:लगातार बारिश के बीच कांग्रेस ने गुरुवार को एआईसीसी के निर्देश पर वोट चोर गद्दी छोड़ो अभियान के तहत मोदी सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया. भारी बारिश के बावजूद कार्यकर्ता भीगते हुए डटे रहे. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि […]

You May Like