जबलपुर: अधारताल थाना क्षेत्र में बदमाश ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया, उसकी पत्नी बीच बचाव करने पहुंची तो उसे धक्का दे दिया।पुलिस के मुताबिक मोहम्मद वसीम 29 वर्ष निवासी कटरा इस्माईल नेता का मकान अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आटो चलाता है, उसने कुछ समय पहले मकान खरीदा था.
उसी मकान की बात को लेकर आरिफ ने चाकू से हमला कर चोट पहुंचा दी। पत्नी शबनम बानो बीच बचाव की तो धक्का मुक्की से पत्नी का मंगलसूत्र टूट कर गिर गया है जो नही मिला।
