महिला टीआई के पति पर एफआईआर दर्ज

जबलपुर: खितौला थाना प्रभारी के पति के खिलाफ कटनी जिले माधवनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही आरोपति को गिरफ्तार कर लिया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जबलपुर खितौला थाना प्रभारी अर्चना जाट के पति नरेन्द्र सिंह जाट ने कटनी के झिंझरी क्षेत्र स्थित शोरूम से फोरव्हीलर खरीदी थी। कार खरीदने के बाद 31 अगस्त को नरेन्द्र ने शेारूम में विवाद किया था। एक युवती केक साथ अभद्रता की गई। मैनेजर के टेस्ट ड्राइव में बाहर जाने के दौरान एक केबिन में मौजूद युवतियों को भी धमकाया।

Next Post

नागिन समेत दो गिरफ्तार, तीन चोरियां उगलीं

Thu Sep 4 , 2025
जबलपुर: अधारताल थाना क्षेत्र में चोरियां करने वाले शातिर नकबजन सोनू उर्फ नागिन चौधरी सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिन्होंने पूछताछ मेें तीन चोरियां उगलीं। आरोपियों के कब्जे से चुराया हुआ 10 ग्राम सोना, 300 ग्राम चांदी, नगदी रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एवं लोहे […]

You May Like