जबलपुर: खितौला थाना प्रभारी के पति के खिलाफ कटनी जिले माधवनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही आरोपति को गिरफ्तार कर लिया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जबलपुर खितौला थाना प्रभारी अर्चना जाट के पति नरेन्द्र सिंह जाट ने कटनी के झिंझरी क्षेत्र स्थित शोरूम से फोरव्हीलर खरीदी थी। कार खरीदने के बाद 31 अगस्त को नरेन्द्र ने शेारूम में विवाद किया था। एक युवती केक साथ अभद्रता की गई। मैनेजर के टेस्ट ड्राइव में बाहर जाने के दौरान एक केबिन में मौजूद युवतियों को भी धमकाया।
