झेलम नदी के तटबंध में दरार से बाढ़ की आशंका

श्रीनगर, 04 सितंबर (वार्ता) श्रीनगर के बाहरी इलाके में झेलम नदी के तटबंध में दरार आने से श्रीनगर के निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका फिर से बढ़ गई है, जिसके बाद अधिकारियों ने सात निचले इलाकों में एहतियातन खाली करने की सलाह जारी की है।

प्रशासन ने आज सुबह शालीना बडगाम में कथित दरार के मद्देनजर लासजान, सोइतेंग, नौगाम, व्येथपोरा, गोपालपोरा, पद्शाहीबाग, महजूर नगर के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, “जिला प्रशासन श्रीनगर ने सूचित किया है कि शालीना, बडगाम में कथित दरार के कारण, एहतियाती उपाय के रूप में, लासजान, सोइतेंग, नौगाम, व्येथपोरा, गोलपोरा, पद्शाहीबाग, महजूर नगर के निवासियों को इन इलाकों को खाली करके सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाती है।”

इसमें आगे कहा गया है कि किसी भी आवश्यक सहायता के लिए विभिन्न राहत केंद्रों के नोडल अधिकारी और जिला प्रशासन एवं एसएमसी के समग्र नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

इस क्षेत्र में स्थानीय समितियों, मस्जिदों और स्थानीय राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के माध्यम से घोषणाएँ पहले ही जारी कर दी गई हैं, जिसमें लोगों से सतर्क रहने और घबराने से मना किया गया है।

झेलम नदी कल शाम श्रीनगर में “खतरे के निशान” को पार कर गई, जिससे दो दिनों की लगातार बारिश के बाद मध्य कश्मीर में बाढ़ की आशंका पैदा हो गई।

इस बीच अधिकारियों ने आज कहा कि झेलम नदी और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर पूरे कश्मीर में घटने लगा है।

सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह 6 बजे, प्रमुख निगरानी बिंदुओं पर जलस्तर में गिरावट देखी गई।

अनंतनाग के संगम पर, गेज ने बाढ़ की घोषणा के 21 फीट के निशान के मुकाबले 27.16 फीट दर्ज किया, जबकि श्रीनगर के राम मुंशी बाग में यह 22.08 फीट (खतरे का स्तर 18 फीट) पर था। दोनों स्टेशनों ने जलस्तर में कमी की सूचना दी। पंपोर में जलस्तर 5 मीटर के निशान के मुकाबले 6.63 मीटर पर पहुँच गया, और यह भी घट रहा है।

विभाग ने कहा कि अधिकांश सहायक नदियों में भी कमी के संकेत दिखाई दे रहे हैं।

Next Post

बिना सहमति जारी प्रतिनियुक्ति आदेश पर हाईकोर्ट की रोक

Thu Sep 4 , 2025
जबलपुर: हाईकोर्ट के जस्टिस एमएस भट्टी की एकलपीठ ने लोक स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ सहायक अभियंता को प्रतिनियुक्ति पर जल निगम भेजे जाने के आदेश के क्रियान्वयन पर अंतरिम रोक लगा दी है। इसके साथ ही न्यायालय ने राज्य शासन सहित अन्य को चार सप्ताह में जवाब पेश करने के […]

You May Like