भोपाल: सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधु मित्र मंडल में गणेशोत्सव का शुभारंभ हुआ। गणेशोत्सव के अवसर पर मंडल द्वारा इस वर्ष सिंधी कॉलोनी के राजा की भव्य और आकर्षक प्रतिमा विराजमान की गई है। प्रतिमा की भव्यता देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है।
मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन विशेष पूजन-अर्चन, भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गणेशोत्सव के दौरान कॉलोनी का वातावरण भक्तिमय रहेगा। प्रतिमा का अलौकिक रूप और सुंदर सजावट भक्तों को आकर्षित कर रही है।
