
रीवा। नागरिक आपूर्ति निगम में लगभग 40 करोड़ के कथित घोटाले की जांच करने भोपाल से तीन सदस्यीय टीम रीवा पहुंची है. कलेक्टे्रट स्थित नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय में सुबह से कार्यवाही जारी है. कई अहम दस्तावेजो की पहड़ताल टीम द्वारा की गई. दरअसल लगभग 40 करोड़ की राशि सरकार द्वारा मिलरो और परिवहनकर्ताओं को भुगतान के लिये दी गई थी. जिसमें तत्कालीन प्रबंधक और लेखापाल ने मिलकर उक्त राशि अपने चहेते मिलरो और सप्लायरो को दे दी. अधिकांश मिलर और सप्लायर को भुगतान नही मिला. मामले की शिकायत होने के बाद नोटिस जारी कर दस्तावेज एवं जानकारी मांगी गई और जब जानकारी उपलब्ध नही कराई गई तो भोपाल से तीन सदस्यीय टीम रीवा पहुंची. सहायक प्रबंधक संजय श्रीवास्तव सहित तीन सदस्यीय टीम कथित घोटाले से जुड़े दस्तावेजो को खंगाल रही है.
