ग्वालियर:ग्वालियर में दो दिन से गहोई समाज का अनूठा परिचय सम्मेलन चल रहा है जिसमें विधवा बिधुर तलाकशुदा शामिल हुए।गहोई समाज में पहली बार यह सम्मेलन किया जा रहा है। इस कार्य में जो भी संबंध तय हो रहे हैं, ग्वालियर में 21 नवंबर को होने जा रहे गहोई बेटी सामुहिक विवाह यज्ञ में शामिल हो सकते हैं।
अखिल भारतीय गहोई वैश्य समाज का परिचय सम्मेलन तेरापंथी धर्मशाला नई सड़क ग्वालियर में गहोई वैश्य शक्ति जन कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, आशीष अग्रवाल मध्यप्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी, सुधीर गुप्ता जिला भाजपा उपाध्यक्ष महानगर ग्वालियर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम कुचिया, संस्थापक संयोजक प्रदीप पहारिया महिला महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती गीता नगरिया, अंकित कट्ठल, मंचासीन रहे।
परिचय स्मारिका का विमोचन भी किया गया।मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गहोई समाज द्वारा विधवा विधुर तलाकशुदा सम्मेलन समाज के लिए एक सराहनीय पहल है। समिति द्वारा इस पुनीत कार्य में ईश्वर शक्ति प्रदान करें। पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुधीर गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था द्वारा गहोई समाज में पहली बार यह सम्मेलन किया जा रहा है।
