इंदौर: तिलक नगर थाना पुलिस ने युवक का बैग झपटने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल तीन बदमाश और उन्हें मदद करने वाला एक युवक पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल और छीने गए रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं.तिलक नगर पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय फरियादी अजय जगताप निवासी सूरज नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 अगस्त की शाम वह कलेक्शन का पैसा लेकर घर लौट रहा था.
नर्सरी के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका बैग झपटने की कोशिश की. छीना-झपटी के दौरान बैग फट गया और सड़क पर रुपए बिखर गए. फरियादी ने 77,950 रुपए समेटे, जबकि आरोपी कुछ नकदी लेकर फरार हो गए. फरियाद पर तिलक नगर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर दबिश दी गई. पकड़े जाने से बचने के प्रयास में एक आरोपी गिर पड़ा और उसके पैर में चोट आ गई, जिसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया.
इन आरोपियों को पकड़ा
मामले में पुलिस ने 21 वर्षीय रोहन पिता राजू सरकार पिपलिया हाना चौपाटी के साथ स्कीम नम्बर 140 की आइडिया मल्टी में रहने वाले 19 वर्षीय आलोक पिता प्रकाश पटेल व 22 वर्षीय अमर कनाडे पिता आशाराम कनाडे निवासी बिचोली मर्दाना व रानीपुरा के 18 वर्षीय साहिल पिता सचिन वर्मा को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.
