
छतरपुर। कल 30 अगस्त को मेला ग्राउंड में भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा करीब दो घंटे का निर्धारित है, जिसमें वे न केवल जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे बल्कि परिसर में निर्मित नई लाइब्रेरी का भी उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने 29 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अगम जैन भी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सांस्कृतिक और जनसंपर्क दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण है। वहीं, लोक निर्माण विभाग, जनसम्पर्क विभाग और नगर पालिका सहित सभी जिम्मेदार विभागों ने तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली हैं। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
