अजमेर, (वार्ता) राजस्थान में अजमेर के पाल बिछला क्षेत्र के पल्लीवाल दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को पर्वराज पर्यूषण का प्रथम दिवस उत्तम क्षमा धर्म के रूप में मनाया गया।
दिगंबर आमनाए के श्रावकों ने 10 दिवसीय पर्वराज का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया। भाद्रपद शुक्ल पंचमी से पर्यूषण पर्वराज प्रारंभ हुआ। मंदिर में इस मौके पर आयोजित समस्त धार्मिक अनुष्ठान
समाधिस्थ आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महाराज एवं वर्तमान आचार्य 108 श्री समय सागर जी महाराज की सुयोग्य शिष्या ब्रह्मचारिणी बहन मालती दीदी एवं ब्रह्मचारिणी बहन माया दीदी के सानिध्य में शुरू हुए। आत्मविशुद्धि एवं आत्म कल्याण की ज्योति जगाने वाला यह 10 दिवसीय पर्व अति भव्यता, जोश और उमंग के साथ मनाया जा रहा है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील जैन ने बताया कि प्रातः कालीन श्री जी के अभिषेक, शांति धारा, दैनिक पूजा, दशलक्षण धर्म विधान, सायंकालीन आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी श्रावक अति उत्साह से बढ़-चढ़कर अपनी भक्ति भावना प्रदर्शित कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आज उत्तम क्षमा धर्म का दिवस है । इस अवसर पर दीदी ने बताया कि किस प्रकार से आत्मा से क्रोध के परिणामों को निकाल कर क्षमा भाव को धारण कर जीवन को सहज और शांत बनाया जा सकता है।
