इंदौर: पब संचालक की संदिग्ध आत्महत्या के बाद आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. भवानी नगर स्थित निवास से पार्थिव शरीर रिजनल पार्क मुक्तिधाम ले जाया जाएगा. इसी बीच जांच में नए खुलासे सामने आए हैं. पुलिस ने मृतक के गार्ड और ड्राइवर से पूछताछ की, जिनके बयानों से रिश्तों के तनाव, पैसों के समझौते और ब्लैकमेलिंग की परतें खुली हैं.
गार्ड और ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि मृतक बीते दो साल से एक युवती के संपर्क में था. वह मुंबई से आने पर अक्सर अपनी बहन के घर रुकती थी. आरोप है कि वह मृतक को कई बार झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे चुकी थी. यहां तक कि एक बार 25 लाख रुपए में समझौता भी कराया गया, लेकिन इसके बाद भी ब्लैकमेलिंग नहीं रुकी. जांच में यह भी सामने आया कि उसकी करीबी सहेली हर जगह साथ रहती थी और पूरे घटनाक्रम की जानकार थी.
अब पुलिस उससे भी पूछताछ की तैयारी में है. ड्राइवर ने खुलासा किया कि चैत्र नवरात्रि में युवती शहर आई थी और एक पब में नशा किया था. विरोध करने पर मृतक ने ही ड्राइवर को बीच में बोलने से रोक दिया. पुलिस को यह भी पता चला कि खुड़ैल के फार्महाउस पर बर्थडे पार्टी में दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसका जिक्र भी ड्राइवर और गार्ड ने किया. वहीं मामले में एसीपी शिवेन्द्र जोशी का कहना है कि आत्महत्या के मामले में कई नाम सामने आए हैं, जिनकी जांच की जारी है. अंतिम तथ्य पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएंगे.
