बैतूल: गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने स्थानीय कलाकारों द्वारा मिट्टी से निर्मित श्री गणेश की प्रतिमा एवं पूजन सामग्री खरीदी।
इस दौरान उन्होंने कलाकारों व व्यवसायियों से संवाद कर उनके उत्पादों के विपणन की जानकारी ली और प्रदेशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य सहित पार्षद, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
