दिल्ली परिवहन व्यवस्था पर देवेंद्र यादव ने उठाए सवाल, डीटीसी की बसों में हो रही कमी

नयी दिल्ली 26 अगस्त (वार्ता) दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मंगलवार को दिल्ली की सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि सत्ता में आने से पहले भाजपा महिलाओं को मुफ्त यात्रा को बरकरार रखने का वादा करती थी लेकिन महिलाओं को फ्री बस यात्रा देने के बजाय सत्तारूढ सरकार की ओर से डीटीसी बसाें में भारी कमी की जा रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में डीटीसी बसों की संख्या में भारी कमी हो गई है। बसों की कमी के चलते यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी असुविधा हो रही है। श्री यादव ने आरोप लगाया की दिल्ली में रेखा सरकार आने के बाद राजधानी की सड़कों से लगभग 2200 बसें हटाई गई हैं, जबकि इस दौरान सरकार ने अपने लगभग सात महीने के कार्यकाल में 785 नई बसों को शामिल किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा करने का वादा करती थी लेकिन लोगों को फ्री बस यात्रा देने की बजाय डीटीसी बसों की संख्या में लगातार कमी की जा रही है। इससे सीधे तौर पर लोग निजी वाहनों के उपयोग के लिए बाध्य हो रहे है। जिससे दिल्ली का प्रदूषण बढ़ने की आशंका है।

श्री यादव ने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली के कुल वायु प्रदूषण में राजधानी के स्थानीय निजी वाहनों की बड़ी हिस्सेदारी है। राजधानी के बाहर से आने वाले निजी वाहन भी प्रदूषण की समस्या को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने से पहले भी राजधानी में बसों की संख्या काफी कम थी लेकिन नई सरकार आने के बाद भी बसों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में बसों को पूरी तरह इलेक्ट्रिक तकनीकी आधारित बसों में तब्दील करने की बात कही है लेकिन इसे सड़कों पर उतारने में बहुत अधिक समय लगेगा।

श्री यादव ने मेट्रो किराया बढ़ाने का भी विरोध किया। उन्होंने कहा दिल्ली मेट्रो के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है। इससे भी मेट्रो के कुछ यात्री बसों की ओर रुख कर सकते हैं, लेकिन बसों की कमी के कारण उन्हें बसें भी नहीं मिलेंगी। इससे हर तरफ से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले अरविंद केजरीवाल सरकार के समय भी दिल्ली मेट्रो के किराए में 91 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी की गई थी। उस समय दिल्ली के कुल यात्रियों की संख्या में गिरावट आयी थी। उन्होंने कहा कि जनता से बातचीत करने के बिना किराया बढ़ाने से एक बार फिर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Next Post

मुख्य चुनाव आयोग के चयन में विपक्ष के नेता की बात नहीं सुनते प्रधानमंत्री : राहुल

Tue Aug 26 , 2025
नयी दिल्ली, 26 अगस्त (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांघी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वोट चोरी उनकी सुनियोजित योजना का हिस्सा है इसलिए मुख्य चुनाव आयोग की नियुक्ति की समय मनमानी करते हैं और विपक्ष के […]

You May Like