
सिंगरौली। जिले में उर्वरक की किल्लत मची हुई है। पिछले तीन-चारों दिनों से किसानों को छटाक भरी यूरिया लेने के लिए काफी भाग-दौड़ करनी पड़ रही है। समितियों में खाद नही है। हालांकि आज यूरिया की एक रैक बरगवां रेलवे स्टेशन पर पहुंची है। जिसकी कुल मात्रा 2540 मैट्रिक टन है।
गौरतलब है कि जिले के खरीदी केन्द्रों एवं समितियों के गोदामों से यूरिया का स्टॉक समाप्त होने से अन्नदाता काफी परेशान हैं। पिछले दिनों अन्नदाता महिलाओं के साथ खाद के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाप्रशासन से अपनी समस्याएं सुनाई। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुये भोपाल में बैठे अधिकारियों से चर्चा किये। जहां आज चम्बल फर्टीलाइजर कंपनी से एक रैक मात्रा करीब 2540 मैट्रिक टन यूरिया रेलवे स्टेशन बरगवां यार्ड में पहुंच गई है। जहां जिले के समितियों एवं मार्कफेड कचनी गोदाम में परिवहन कराने का कार्य शुरू हो गया है। प्रभारी उप संचालक कृषि कल्याण विभाग सिंगरौली मनोज सिंह के अनुसार एक-दो दिन के अंदर समितियों में यूरिया खाद का परिवहन किये जाने के बाद वितरण का कार्य भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी दो रैक की डिमाण्ड की गई है। संभावना है कि जल्द ही यूरिया की और रैक आएगी। फिलहाल एक रैक कुल 2540 मैट्रिक टन यूरिया के आने से किसानों को कुछ हद तक राहत मिलेगी। बशर्ते प्रशासन को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि खाद की कालाबाजारी न होने पाये। पूर्व में कुछेक समितियों के कर्ताधर्ताओं पर उर्वरक को बाजारों में गुपचुप तरीके से बेचे जाने के आरोप हैं। कई अन्नदाताओं ने कथित समिति प्रबंधको पर आरोप लगाया है। हालांकि कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया है।
