नपा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपकर की सड़कों की मरम्मत की मांग

विदिशा। सोमवार को नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचे और नगर की सड़कों की बद्हाल स्थिति को ठीक करने की मांग को लेकर कलेक्टर अंशुल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कहा गया कि आगामी दिनों में हिंदू समाज के बड़ी संख्या में त्यौहार आ रहे हैं इसलिए जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराई जाए।

सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका आशीष माहेश्वरी अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर अंशुल गुप्ता को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में धार्मिक त्यौहार आ रहे हैं। जिसमें तीजा व्रत, गणेश उत्सव, अष्टमी, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी, नवरात्रि, दीपावली आदि बड़े-बड़े त्यौहार शामिल हैं। ऐसे में नगर पालिका द्वारा सड़कों की खराब स्थिति को सुधारने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका में अधिकारियों से सड़कों को दुरुस्त करने को कहा जाता है तो अधिकारी कर्मचारी कहते हैं कि वर्तमान में नगर पालिका की जांच चल रही है, जिसके कारण से अभी कोई कार्य नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि पुराने निर्माण कार्यों की जांच हो रही है, ऐसे में नए निर्माण कार्य करने में नगर पालिका अधिकारियों को क्या दिक्कत आ रही है, यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि नगर के लोग पिछले कई सालों से सड़कों की बद्हाल स्थिति से जूझ रहे हैं। इसके बाद भी सड़कों का निर्माण नहीं किया जा रहा है। आगामी दिनों में गणेश उत्सव और दुर्गा उत्सव के दौरान बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं लोग लेकर आते हैं। ऐसे में अगर कोई घटना घटित हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। सड़कों की बद्हाल स्थिति के चलते दो पहिया वाहन और पैदल यात्री बड़ी मुश्किल से जरूरी काम होने पर ही बाजार निकल पाते हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं और गणेश प्रतिमा एवं दुर्गा प्रतिमा लाने-ले जाने के लिए रोड खराब होने के कारण प्रतिमा खंडित होने का डर बना हुआ है। उन्होंने कलेक्टर को आवेदन देकर मांग की है कि जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराई जाए। जिससे कि आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों पर लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्षद मौजूद थे।

Next Post

नपा में कोई अधिकारी न मिलने से ग़ुस्साए ग्रामीणों ने भेंस को दिया ज्ञापन

Mon Aug 25 , 2025
भिंड। रौन नपा में कोई अधिकारी कर्मचारी न मिलने से ग़ुस्साए ग्रामीणों ने भेंस को ज्ञापन सौंप दिया। रौन नगर परिषद में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया, ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सीएमओं मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणों ने नगर परिषद में कोई अधिकारी कर्मचारी नही मिलने पर भैंस को आवेदन […]

You May Like