
मंडला। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत मंडला पुलिस द्वारा लगातार जनहितैषी गतिविधियाँ की जा रही हैं। इसी क्रम में थाना मवई पुलिस द्वारा ग्राम धनगाँव में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 30 टीमों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओपी बिछिया के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर थाना प्रभारी मवई, पुलिस स्टाफ और ग्राम के सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना, उन्हें स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करना तथा पुलिस और समुदाय के बीच विश्वास और आपसी समझ को मजबूत करना रहा।
पुलिस अधिकारियों ने खिलाड़ियों और युवाओं से संवाद कर बताया कि खेल गतिविधियाँ अपराध निवारण और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम हैं। ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हैं।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों, बच्चों और अभिभावकों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए गए तथा 1930 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। साथ ही नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
सामुदायिक पुलिसिंग की यह पहल युवाओं को प्रेरणा देने और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति-सद्भाव स्थापित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
