बनखेड़ी। सांसद दर्शन सिंह चौधरी के गृह ग्राम चांदोन में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व. हिम्मत सिंह मुख्तयार के पुश्तैनी घर पर गुरुवार शाम पुलिस ने शराब तस्करी की आशंका में तलाशी ली। आरोप है कि पुलिस बल शराब ठेकेदार के साथ घर में घुसा और तोड़फोड़ की, हालांकि कुछ बरामद नहीं हुआ। घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई।
मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिपरिया पहुंचकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। पार्षद हेमराज मुख्तयार ने प्रेस वार्ता में इसे राजनीतिक साजिश बताया और पुलिस पर अभद्रता के आरोप लगाए। उन्होंने स्थानीय शराब ठेकेदार से जान का खतरा भी जताया। पुलिस की इस कार्रवाई ने कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इनका कहना है –
हमने कोई सर्चिंग नहीं की, पुलिस ने की होगी उनसे पूछिए।
– कमल सिंह, मैनेजर शराब ठेकेदार बनखेड़ी
हमने कोई सर्च नहीं किया न ही कोई कार्रवाई की है।
– निलेश पंवार, आबकारी उपनिरीक्षक
सूचना प्राप्त होने पर 5 लोगों की टीम सर्च करने गई थी लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ
– विजय सनस, टीआई बनखेड़ी
