मुंबई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र के सुदूरवर्ती और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए किये जा रहे विभिन्न प्रयासों की सराहना की।
मोदी ने एक्स पर लिखा कि नए साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री फड़नवीस की गढ़चिरौली जिले की यात्रा वहां के नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।
अपनी यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत करते हुए सामाजिक सद्भाव और शांति सुनिश्चित करने के अपने संकल्प की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि गढ़चिरौली अब महाराष्ट्र का आखिरी जिला नहीं होगा, बल्कि पहला जिला बनने की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि चल रहे औद्योगीकरण के कारण क्षेत्र के नागरिकों को आधुनिक अवसंरचना मिलेगा।
