रेलवे स्टेशन में ट्रेन के सामने लेटा युवक, बाल-बाल बची जान

सतना : रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर गुरुवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ट्रेन के सामने लेट गया. हलांकि युवक ने पहले अपनी गर्दन रेलवे ट्रैक पर रख दी. लेकिन जैसे ही इंजन को सामने आते देखा तो घबराकर पटरी के बीचों-बीच लेट गया. वहीं लोको पायलट द्वारा सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक लिए जाने से युवक बाल बाल बच गया. बदहवासी के चलते बेसुध हुए युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान हालत सामान्य हो गई.

अयोध्या कैंट से रामेश्वरम की ओर जाने वाली 22614 श्रद्धा सेतु सुफा एक्सप्रेस ट्रेन ने गुरुवार की सुबह साढ़े 8 बजे प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर प्रवेश किया. ट्रेन को प्लेटफार्म पर प्रवेश करता देख यात्रियों के बीच में से एक युवक आगे आया और देखते ही देखते नमो फूड प्लाजा के सामने रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गया. ट्रैक पर लेटते ही युवक ने अपनी गर्दन को पटरी के ऊपर रख दिया. उसे ऐसा करता देख प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरु कर दिया.

वहीं ट्रेन को आता देख किसी की हिम्मत नहीं हुई कि रेलवे ट्रैक पर जाकर युवक को बचाया जा सके. प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ भी समय रहते मौके पर नहीं पहुंच पाया. इसी दौरान ट्रेन चला रहे लोको पायलट की नजर प्लेटफार्म पर लेटे युवक पर पड़ गई. लिहाजा लोको पायलट ने तत्काल ही ब्रेक लगा दिए. लेकिन इसके बावजूद रोकते-रोकते हुए भी इंजन युवक तक पहुंच गया.

वहीं इंजन को बिलकुल अपने सामने देख युवक बुरी तरह घबरा गया और स्वयं को बचाने की जद्दोजहत करते हुए दोनों पटरी के बीच में लेट गया. वहीं लोको पायलट के प्रयास के चलते ट्रेन रुक तो जरुर गई लेकिन तब तक इंजन युवक को क्रास कर चुका था. अनहोनी की आशंका के बीच जब इंजन के नीचे झांक कर देखा गया तो युवक बेसुध पड़ा मिला. मौके पर पहुंचे प्र. आरक्षक आरपीएफ सुधीर कुमार ने लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला.

आरपीएफ और जीआरपी स्टॉफ द्वारा आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर कुछ देर तक चले उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य बताई जाने लगी. बताया गया कि शारीरिक तौर पर युवक को अधिक चोट नहीं आई थी. लेकिन सामने मौत को देख उसे मानसिक आघात सा लगा, जिसके चलते वह बदहवासी की हालत में चला गया था. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्र. 1 पर हुए इस घटनाक्रम के चलते श्रद्धा सेतु एक्सप्रेस 10 मिनट विलंबित हो गई.
दूसरी बार की थी कोशिश
ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की पहचान दीपक उर्फ युवराज बर्मन निवासी भुजवा मोहल्ला के तौर पर हुई. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक इससे पहले लगभग डेढ़ महीने पहले भी ट्रेन के सामने लेटकर अपनी जान देने की कोशिश कर चुका है. लेकिन दोनों बार वह बाल बाल बच गया. दीपक न सिर्फ विवाहित है बल्कि उसका एक बेटा भी है. बताया गया कि लगभग 8 वर्ष पहले उसके घर में किराए से रहने के लिए बंगाल की एक युवती आई थी.

जान-पहचान बढऩे के बाद दोनों के बीच प्रेम गहराता गया. लेकिन जब इस बारे में युवती के परिजनों को मालुम हुआ तो वे उसे लेकर वापस बंगाल चले गए. जिसके चलते दीपक बुरी तरह व्यथित हो गया. वहीं कुछ समय बाद परिजनों ने दीपक का विवाह दूसरी लडक़ी से करा दिया. जिसके चलते उसे एक बेटा हुआ. लेकिन जैसे ही दीपक को इस बात की जानकारी मिली कि उसकी पूर्व प्रेमिका का विवाह होने जा रहा है वह मानसिक तौर पर टूट गया और आत्महत्या का प्रयास करने लगा

Next Post

झाड़-फूंक की आड़ में दुष्कर्मी अधेड़ गिरफ्तार

Fri Aug 22 , 2025
सतना : किसी भी तरह की बीमारी को पराभौतिक बाधा अथवा तंत्र-मंत्र बताकर झाड़-फेंक से उसका उपाय करने के बहाने अधेड़ व्यक्ति द्वारा न सिर्फ लोगों से धन ऐंठा जा रहा था. बल्कि दैवीय प्रकोप का भय दिखाकर वह महिलाओं के साथ दुष्कर्म भी करता था. इस मामले में शिकायत […]

You May Like