बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज पांचवा दिन, मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

यात्रा का उद्देश्य लोगों को उनके मतदान के अधिकार और चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताना है।

पटना, 21 अगस्त (वार्ता): बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज पांचवा दिन है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य के मतदाताओं को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों, विशेष रूप से मतदान के अधिकार, के प्रति जागरूक करना है। यात्रा के माध्यम से लोगों को चुनाव प्रक्रिया, मतदान के महत्व और वोटर आईडी कार्ड बनवाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है।

इस यात्रा को चुनाव आयोग और विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों का समर्थन प्राप्त है। यात्रा के दौरान नुक्कड़ नाटक, गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोगों तक संदेश आसानी से पहुंचाया जा सके। यात्रा के आयोजकों का कहना है कि यह पहल खासकर युवा मतदाताओं और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करेगी।

Next Post

मॉनसून सत्र 2025: विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी

Thu Aug 21 , 2025
मणिपुर हिंसा, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने किया हंगामा। नई दिल्ली, 21 अगस्त (वार्ता): संसद के मॉनसून सत्र 2025 में लोकसभा की कार्यवाही आज भी विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच जारी रही। विपक्षी दलों के सदस्यों ने मणिपुर हिंसा, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर […]

You May Like