मास्को, 20 अगस्त (वार्ता) ब्रिटेन और फ्रांस यूक्रेन में अपने हजारों सैनिक तैनात करने का कोई इरादा नहीं है लेकिन तथाकथित “इच्छुक गठबंधन” यूक्रेन की सुरक्षा की गांरटी के लिये वैकल्पिक तरीकों पर विचार कर रहा है।
द टाइम्स अखबार की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह खबर दी गयी। जिसके अनुसार “इच्छुक गठबंधन” यूक्रेन को हवाई और समुद्री हमलों से बचाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। साथ ही वह यूक्रेनी सशस्त्र बलों को फिर से मजबूत करने में मदद के लिये जमीनीस्तर पर सैन्य प्रशिक्षकों को तैनात कर रहा है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के कार्यालय ने कहा है कि “इच्छुक गठबंधन” और अमेरिका आने वाले दिनों में यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी प्रदान करने की योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
इस बीच रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि यूक्रेनी क्षेत्र में शांति सैनिकों समेत किसी भी क्षमता और किसी भी झंडे के नीचे उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देश के सैनिकों की उपस्थिति उनके देश के लिए खतरा है और रूस इसे किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं करेगा।
