भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चौपड़ा विवाह बंधन में बंधे

नयी दिल्ली, (वार्ता) भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चौपड़ा एक बेहद निजी समारोह में विवाह बंधन में बंध गये।

नीरज चौपड़ा ने रविवार को ‘एक्स’ पर शादी समारोह की तस्वीरें साझा करते हुये लिखा “जीवन के नये अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो इस पल में एक साथ लाया।

साझा की गयी तीन तस्वीरों में से एक में नव दम्पति और कुछ नजदीकी रिश्तेदार और एक में नीरज अपनी माँ के साथ दिखाई दे रहे है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नीरज चौपड़ा ने दो दिन पहले हिमानी मोर नाम की लड़की से विवाह किया है।

नीरज चौपड़ा ने वर्ष 2020 के टोक्यो ओलम्पिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जबकि वर्ष 2024 के पेरिस ओलम्पिक वह दूसरे स्थान पर रहे और रजत पदक जीता।

Next Post

सीआरपीएफ ने जीते पांच स्वर्ण, उत्तर प्रदेश को चार स्वर्ण

Mon Jan 20 , 2025
लखनऊ, (वार्ता) सीआरपीएफ के खिलाड़ियों ने सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप -2025 के दूसरे दिन रविवार को पांच स्वर्ण पदक जीतकर अपनी धाक जमाई। मिनी इंडोर स्टेडियम, राजाजीपुरम में आयोजित चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश के लिए अनय यादव, नम्यता यादव, अंशिका मौर्या व प्रिया सिंह ने स्वर्ण पदक जीते। […]

You May Like