हर हिंदू को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी : उपाध्याय

सीधी। हिन्दू जागरण मंच जिला सीधी एवं अखंड भारत संकल्प दिवस आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 17 अगस्त को अटल ऑडिटोरियम, संजय गांधी महाविद्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के विभाजन के लिए कहीं न कहीं हिंदू स्वयं जिम्मेदार है क्योंकि हम अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करते। हर हिंदू को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, तभी देश की चुनौतियों का समाधान संभव है। उन्होंने संविधान और कानून सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए भ्रष्टाचार, जनसंख्या विस्फोट, घुसपैठ और लव जिहाद जैसी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।

मंचासीन अतिथियों में आरएसएस विभाग संघ चालक पुष्पराज सिंह परिहार, हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी व प्रांत सहसंयोजक मौजूद रहे। संचालन सुमित जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, डॉ. अनूप मिश्रा सहित सैकड़ों प्रबुद्धजन, मातृशक्ति और कार्यकर्ता शामिल हुए। महिलाओं ने स्वागत एवं बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली।

Next Post

भीलखेड़ी व पंधाना में गैर पंजीकृत चिकित्सकों के क्लीनिक बंद किए 

Mon Aug 18 , 2025
खंडवा । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंधाना के निर्देशन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार व उनकी टीम ने सोमवार को विकासखण्ड पंधाना में अपंजीकृत चिकित्सकों द्वारा संचालित क्लिनिकों के विरुद्ध कार्यवाही की। डॉ. तंतवार ने बताया कि म.प्र. उपचर्यागृह तथा रुजोपचार संबंधी स्थापनाएं रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन अधिनियम, 1973 तथा […]

You May Like