मुंबई, (वार्ता) जानीमानी गायिका और अभिनेत्री लिसा मिश्रा इस साल प्रतिष्ठित इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2025 में पहली बार परफॉर्म करने जा रही हैं।
अपनी दिल को छू लेने वाली आवाज़ और मॉडर्न म्यूज़िक स्टाइल के लिए मशहूर लिसा का यह प्रदर्शन उनके संगीत सफ़र का एक खास मुकाम होगा।
लिसा मिश्रा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं इस साल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में परफॉर्म करने के लिए सच में सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह मेरा आईएफएफएम के मंच पर पहला मौका है और मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं कि अपने गानों को इतने रंग-बिरंगे और विविध दर्शकों के साथ साझा करूं। आईएफएफएम सिर्फ एक फिल्म फेस्टिवल नहीं है, बल्कि यह भारतीय कला और संस्कृति का वैश्विक मंच पर उत्सव है। मेलबर्न जैसी क्रिएटिविटी को खुले दिल से अपनाने वाली सिटी में इस ऊर्जा का हिस्सा बनना मेरे लिए वाकई बेहद खास है।
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 का आयोजन 14 अगस्त से 24 अगस्त तक होगा, जिसमें फिल्मों, कलाकारों और शानदार प्रस्तुतियों की एक रोमांचक लाइनअप होगी। लिसा मिश्रा का लाइव परफॉर्मेंस इस फेस्टिवल के सबसे चर्चित म्यूज़िकल पलों में से एक माना जा रहा है।
