भव्य तिरंगा यात्रा, 500 विद्यार्थियों ने जगाया देशभक्ति का जज्बा

नर्मदापुरम। स्वतंत्रता दिवस की फाइनल परेड रिहर्सल के बाद हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। कलेक्टर सोनिया मीणा, एसपी डॉ. गुरकरन सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी और लगभग 500 स्कूली छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति गीतों और नारों से माहौल गुंजाया। पुलिस लाइन से शुरू होकर मिनाक्षी चौक, अजाक चौक होते हुए रैली पुनः पुलिस लाइन में संपन्न हुई। इस दौरान एकता, भाईचारा और देशप्रेम का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के प्रति जन-जन में उत्साह जगाना और नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल करना था। पुलिस बल ने यातायात व्यवस्था संभालते हुए आयोजन को सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया।

Next Post

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व विधानसभा भवन आकर्षक रोशनी से जगमगाया 

Wed Aug 13 , 2025
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा भवन को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। 15 अगस्त से पूर्व ही भवन की भव्यता और सौंदर्य में चार चांद लगाने के लिए रंग-बिरंगी LED लाइटों से इसकी विशेष सजावट की गई है। रात के समय रोशनी की चमक से […]

You May Like