श्रीजी शिपिंग ग्लोबल का आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा

अहमदाबाद, 12 अगस्त (वार्ता) श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड (एसएसजीएल) का प्रारंभिक ‌सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 19 अगस्त को खुलेगा।

कंपनी ने मंगलवार को यहाँ जारी बयान में कहा कि उसका आईपीओ मंगलवार, 19 अगस्त को खुलेगा और गुरुवार, 21 अगस्त को बंद होगा। बड़े निवेशक सोमवार, 18 अगस्त को बिडिंग कर सकेंगे। बोली कम से कम 58 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 58 इक्विटी शेयरों के गुणकों में लगाई जा सकती है। आईपीओ के लिए शेयर के मूल्य का दायरा 240 से 252 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।

बयान में कहा गया है कि 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 1,62,98,000 इक्विटी शेयर जारी किये जायेंगे और सभी नये इश्यू होंगे। कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त धन का इस्तेमाल वेसेल्स (सुप्रामैक्स कैटेगरी में ड्राई बल्क कैरियर्स) के अधिग्रहण के लिए, कुछ बकाया ऋण को पूर्ण या आंशिक रूप से चुकाने के लिए और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करने की योजना बना रही है।

कंपनी भारत और श्रीलंका के अलग-अलग बंदरगाहों और जेटी पर ड्राई बल्क कार्गो के लिए शिपिंग और लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करती है।

 

Next Post

265 लोगों ने नेशनल लाइब्रेरियन्स डे पर दुर्लभ पुस्तकों की प्रदर्शनी देखी

Tue Aug 12 , 2025
ग्वालियर। शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय ग्वालियर द्वारा नेशनल लाइब्रेरियन्स डे पर दुर्लभ एवं बहुमूल्य पुस्तकों की प्रदर्शनी पुस्तकालय के मुख्य हॉल में आज प्रात: 11 से सायं 5 बजे तक आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों से संबंधित ऐसी पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया जो न केवल ऐतिहासिक और […]

You May Like