इंदौर: स्कीम नंबर 140 इलाके में दिनदहाड़े एक महिला के साथ मारपीट कर सोने की चैन लूटने वाले दो बदमाशों को लोगों और पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया. वारदात के दौरान भागते समय आरोपी भी गाड़ी सहित गिर पड़े, जिससे एक को पैर में चोट लग गई. पुलिस ने उसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा, जबकि दोनों को गिरफ्तार कर लूट का माल और वारदात में इस्तेमाल गाड़ी बरामद कर ली गई है.
पुलिस उपायुक्त जोन-2 हंसराज सिंह ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 अमरेन्द्र सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त खजराना कुंदन मंडलोई के निर्देश पर लूट व संपत्ति संबंधी अपराधों पर तुरंत कार्रवाई की गई थी, जिसमें 37 वर्षीय फरियादी निधि गर्ग निवासी समृद्धि पार्क कॉलोनी, एक्टिवा से घर जा रही थीं। स्कीम नंबर 140 स्थित जेएमबी के पास पीछे से एक बाइक सवार युवक और महिला ने टक्कर मारकर उन्हें और उनकी बेटी को गिरा दिया.
आरोपियों ने मारपीट करते हुए सोने की चैन और पेंडिल छीन ली, लेकिन इसी बीच बाइक समेत गिरने पर यातायात पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफे लूट के तहत प्रकरण दर्ज किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राज तरानी गुरमुख तरानी, निवासी सिविल लाइंस देवास और वर्षा पति वीरेन्द्र पंवार, निवासी जवाहर नगर हैं. पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है और रिमांड की कार्रवाई जारी है.
