तीन शातिर चोर गिरफ्तार , 12 बोर का कट्टा, तीन मोबाइल जप्त 

जबलपुर।‌ जीआरपी, आरपीएफ ने तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार किए।‌ एक बदमाश से 12 बोर का कट्टा जप्त हुआ जबकि दो अन्य बदमाशों से चोरी के 3 मोबाईल जप्त किये।

पकड़े गए आरोपियों में नितिन गौतम उर्फ अंशु पिता विजय शंकर गौतम 20 वर्ष निवासी धनवाही जिला उमरिया, कृष्णा लोनी पिता छोटे लोनी, 20 वर्ष निवासी काईधाम थाना इंदवार जिला उमरिया एवं एक बालक शामिल है। बदमाशों से अन्य अपराधों को लेकर भी पतासाजी कर पूछताछ की जा रही है।

Next Post

भाजपा नेता समेत अन्य पर कन्या विवाह योजना की राशि हड़पने का आरोप 

Mon Aug 11 , 2025
जबलपुर।‌ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि को धोखाधड़ी कर हड़पने का आरोप भाजपा नेता समेत अन्य पर लगाते हुए महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है।‌ परवीन खान पति नसीम खान निवासी अम्बेडकर कॉलोनी ने बताया कि भाजपा नेता अकील अंसारी, गुलाम नवी ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह […]

You May Like