
जबलपुर। जीआरपी, आरपीएफ ने तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार किए। एक बदमाश से 12 बोर का कट्टा जप्त हुआ जबकि दो अन्य बदमाशों से चोरी के 3 मोबाईल जप्त किये।
पकड़े गए आरोपियों में नितिन गौतम उर्फ अंशु पिता विजय शंकर गौतम 20 वर्ष निवासी धनवाही जिला उमरिया, कृष्णा लोनी पिता छोटे लोनी, 20 वर्ष निवासी काईधाम थाना इंदवार जिला उमरिया एवं एक बालक शामिल है। बदमाशों से अन्य अपराधों को लेकर भी पतासाजी कर पूछताछ की जा रही है।
