बाल-बाल बचे एसएएफ 14 वीं बटालियन के जवान, आवासीय भवन हुआ धराशाई

 

सतना . जिले के मझगवां थाना परिसर के अंदर एसएएफ की 14वीं बटालियन का आवासीय भवन शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अचानक धराशाई हो गया. यह तो गनीमत रही कि घटना के समय सभी जवान ड्यूटी पर तैनात होने के कारण वहां पर मौजूद नहीं थे. अन्यथा बड़ा हादसा सामने आ सकता था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मझगवां थाना परिसर के अंदर एसएएफ की 14वीं बटालियन का आवासीय भवन लगभग 20 वर्ष पहले बनाया गया था. एसएएफ के जवान जब भी मझगवां थाने में ड्यूटी करने आते तब वे इसी आवासीय भवन में ठहरते थे. इसी कड़ी में एसएएफ के जवान ड्यूटी करने के लिए मझगवां थाने में तैनात थे. शनिवार-दरमियानी रात भी एसएएफ के जवान ड्यूटी पर गए हुए थे. लेकिन इसी दौरान आवासीय भवन की छत व दीवार देखते ही देखते जमींदोज हो गई. जोर के धमाके जैसी आवाज सुनकर जब थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर सहम गए. आवासीय भवन धराशाई हो चुका था. हलांकि पुलिस कर्मियों ने यह जानकारी राहत की सांस ली कि भवन में कोई जवान मौजूद नहीं था. लेकिन इसके बावजूद भी भवन में रखा जवानों का सारा सामान, खान-पान की सामग्री, बर्तन,  बिस्तर और फर्नीचर सब कुछ मलबे के ढेर में दबकर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया. इसी कड़ी में क्षति का आकलन कर रिपार्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए. जबकि प्रभावित एसएएफ के जवानों के लिए वैकल्पिक तौर पर अस्थायी व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए गए.

दीवारों में रिस रहा था पानी

एसएएफ 14वीं बटालियन के लिए बना तकरीबन 20 वर्ष पुराना यह भवन काफी कमजोर होता जा रहा था. मरम्मत नहीं होने के कारण भवन की छत और दीवारों में सीलन न सिर्फ जड़ें जमा चुकी थी बल्कि पानी का रिसाव भी शुरु हो गया था. वहीं पिछले महीने भर से जारी बारिश के क्रम के चलते स्थिति और भी अधिक बिगड़ती चली गई. जिसका नतीजा यह हुआ कि अचानक भी भवन भरभराकर धराशाई हो गया.

Next Post

चाणक्यपुरी कालोनी में फायरिंग करने वाले 4 शूटर गिरफ्तार

Mon Aug 11 , 2025
सतना . शहर चाणक्यपुरी कालोनी में एक फर्नीचर व्यवसायी के घर में फायरिंग किए जाने के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए जहां तीन मुख्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं फायरिंग करने वाले शूटरों को देवास से दबोच लिया गया. आरोपियों के कब्जे से […]

You May Like