मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने आठ मामलों पर लिया संज्ञान

भोपाल, 08 अगस्‍त (वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव कुमार टंडन ने मानवाधिकार उल्लंघन के आठ मामलों के बारे में संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से शुक्रवार को जवाब मांगा है।
विगत दिवस के विभिन्न समाचार पत्रों में इन सभी मामलों के बारे में समाचार प्रकाशित हुआ था। भोपाल शहर के बैरागढ़ सिविल अस्पताल में बिजली जाने के बाद मरीजों की पर्ची न बनना एवं सभी प्रकार की जांचें बंद होने का मामला सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल का जनरेटर विगत दिनों से खराब पड़ा हुआ है, इस कारण बिजली जाने के बाद मरीजों की पर्ची बनना एवं सभी प्रकार की जांचें भी बंद हो जाती है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल के मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी से मामले की जांच कराकर अस्पताल में उचित व्यवस्था हेतु की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिनों में मांगा है।
दूसरा मामला मंडला जिला अस्पताल के रोटरी ब्लड बैंक में एक माह से ब्लड की कमी होने का मामला सामने आया है। इस कारण जरूरतमंद मरीजों को ब्लड नहीं मिल पा रहा है। चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं उनके मरीजों को ब्लड के लिए भटकना पड़ रहा है। साथ ही अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र एवं आस-पास से आने वाले मरीजों को भी ब्‍लड बैंक से ब्लड नहीं मिलने के कारण काफी परेशानियां हो रही है। आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेकर मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
इसके अलावा बड़वानी जिले के जुलवानिया में बुखार से पीड़ित एक पांच वर्षीय बच्चे को झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेकर कलेक्‍टर एवं मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, बड़वानी से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में देने को कहा है।
कटनी जिले के बड़वारा वन क्षेत्र के बरही में बाघ के हमले में एक चरवाहे की मृत्‍यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीचपुर निवासी 22 वर्षीय युवक अन्‍य चरवाहों के साथ मवेशियों को चराने जंगल में गया था। तभी झाडियों में छिपे बाघ ने अचानक हमला कर दिया और हमले में चरवाहे की मृत्‍यु हो गई। आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेकर जिला वन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, कटनी से मामले की जांच कराकर मर्ग जांच की रिपोर्ट एवं शासकीय नियमों के तहत देय आर्थिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
रायसेन जिले के नगर पालिका में कार्यरत एक जेसीबी मशीन ऑपरेटर को तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण चादर का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेसीबी मशीन ऑपरेटर को तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा था, इस कारण वह आर्थिक तंगी और डिप्रेशन से परेशान होकर उसने चादर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आयोग ने जिला कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक, रायसेन से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
खंडवा जिले के एक थर्मल पावर प्लांट में एक 25 वर्षीय मजदूर की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक पोकलेन मशीन द्वारा मुरूम को डंपर में लोड किया जा रहा था। उस दौरान डंपर के पास खड़े मजदूर को अचानक मशीन के पंजे से जोरदार टक्कर लग गई और इस कारण मजदूर की मृत्‍यु हो गई। आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेकर खंडवा जिला कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर घटना की जांच, मृतक के उत्तराधिकारी को आर्थिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
पन्ना जिले के जसवंतपुरा गांव में बकरियां चराते समय बाघ द्वारा एक युवक पर जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेकर जिला वन अधिकारी, पन्ना से घटना में घायल का इलाज एवं नियमानुसार आर्थिक सहायता का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
आठवां मामला छिंदवाड़ा शहर का है जहां एक मॉल में तीसरी मंजिल से लिफ्ट टूटकर ग्राउंड फ्लोर पर गिरने से 11 लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करायी और कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

Next Post

बेबस नदी में चार युवक डूबे

Fri Aug 8 , 2025
सागर। सानौधा थाना क्षेत्र अंतर्गत रिछावर मे बेबस नदी के घाट पर चार युवको के डूबने की सूचना। मौके पर पुलिस बल । सागर के कैंट थाना क्षेत्र के खुशीपुरा के पांच युवक गये थे। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like