झरने में डूबे किशोर का शव मिला, पिकनिक मनाने गया था, सेल्फी लेते समय पैर फिसला

बैतूल। जिले के खेड़ी के पास स्थित कन्हैया कोल झरने में रविवार को डूबे 16 वर्षीय किशोर पीयूष परिहार का शव सोमवार को एसडीईआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया। शव झरने की चट्टानों के बीच फंसा हुआ मिला था।

पीयूष रविवार को अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। जानकारी के अनुसार, वह झरने के किनारे सेल्फी ले रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया। तेज बहाव और पानी की गहराई के चलते तुरंत उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। घटना के बाद से ही पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था, लेकिन सफलता सोमवार को मिली।

सोमवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम पहुंची और स्थानीय गोताखोरों के साथ तलाशी अभियान तेज किया गया। कई घंटे की मेहनत के बाद शव को झरने के नीचे चट्टानों के बीच से बाहर निकाला गया। फिलहाल शव का जिला अस्पताल बैतूल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पीयूष बैतूल बाजार के भवानी मोहल्ले निवासी परसराम परिहार का इकलौता पुत्र था और कक्षा 10वीं का छात्र था। उसकी असमय मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर है।

 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि झरनों और अन्य खतरनाक पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा इंतजाम किए जाएं और विशेषकर बारिश के मौसम में ऐसे स्थानों पर जाने से लोगों को रोका जाए।

Next Post

बाढ़ में बही पुलिया के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Mon Jul 28 , 2025
गुना। गुना-अशोकनगर रोड पर स्थित ग्राम टोरिया के ग्रामीणों ने सोमवार को जर्जर और बह चुकी पुलिया के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। यह पुलिया दो वर्ष पूर्व तेज बारिश में बह गई थी, जिसके बाद से गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। […]

You May Like