भिंंड में प्लॉट की दीवार गिरने से मासूम की मौत:स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहा था

भिंड: शहर के वार्ड क्रमांक 7 गांधी नगर में एक हादसे में आठ साल के मासूम की मौत हो गई। स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे बच्चे पर अचानक जर्जर ईंटों की दीवार गिर गई। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मोहल्ले में शोक और आक्रोश का माहौल है।
रोहित पुत्र प्रमोद खटीक, श्रीश्री ज्ञान मंदिर स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता था।

जब स्कूल की छुट्टी हुई, तो वह रोज की तरह घर लौट रहा था। स्कूल के ठीक सामने भानुप्रताप सिंह का खाली प्लॉट है, जिसमें जर्जर ईंटों की दीवार खड़ी थी। उसी प्लॉट में बेलपत्र का एक पेड़ भी है, जिस पर बच्चों ने झूला बांधा हुआ था। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोहित वहीं खड़ा था कि अचानक ईंटों की पुरानी दीवार भरभराकर उसके ऊपर गिर गई। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर रोहित को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया, ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

Next Post

फर्जी वोटिंग खुलासे पर बीजेपी की बौखलाहट

Fri Aug 8 , 2025
भोपाल:मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा फर्जी वोटिंग के सनसनीखेज खुलासे से बीजेपी नेताओं की बौखलाहट खुलकर सामने आ गई है। राहुल गांधी ने सबूतों के साथ बताया कि कर्नाटक की महादेवपुरा सीट पर 1 लाख से अधिक फर्जी मतदाता जोड़े गए, […]

You May Like