ग्वालियर: जीवाजी विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं व्यवसाय अध्ययनशाला में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभाग के पार्क में 51 नीम और कदम के पेड़ विभागाध्यक्ष प्रो. एसके सिंह एवं संकायाध्यक्ष प्रो.राजेन्द्र खटीक के नेतृत्व में लगवाए गए। यह पौधे सेवानिवृत्त प्रो. एके वाजपेई ने उपलब्ध करवाए। इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो.एसके सिंह ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण व संवर्द्धन हमारी सामाजिक, राष्ट्रीय व नैतिक जिम्मेदारी है।
हमें पर्यावरण का दोहन करने से बचना होगा व दूसरों को भी वृक्ष लगाने व पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरित करना होगा।उन्होंने पौधे से वृक्ष बनने तक देखरेख का संकल्प लिया।संकायाध्यक्ष प्रो.राजेंद्र खटीक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास हरा भरा वातावरण बनाए रखना चाहिए एवं प्रकृति के प्रति सदैव कृतज्ञ होकर इसकी रक्षा के लिए जागरूक रहना चाहिए। यह केवल पर्यावरणीय जागरूकता नहीं बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक भी है।
पेड़ लगाकर हम आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित पर्यावरण प्रदान कर सकते हैं। प्रो.एके वाजपेई ने कहा कि वृक्ष हमें जीवनदायिनी प्राणवायु प्रदान करते हैं,उनकी रक्षा करना हमारा नैतिक दायित्व है। यदि हम आज पेड़ लगाएंगे तो कल हमारी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहेंगी। ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती से सभी परिचित हैं और इस दिशा में छोटे छोटे प्रयास भी बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।
इस अवसर पर छात्रों से अपील की गई कि वे अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी जिम्मेदारी भी स्वयं उठाएं, जिससे धरती को हरा भरा और जीवन योग्य बनाए रखा जा सके। इस अवसर पर डॉ.विमलेन्द्र सिंह राठौर,डॉ.सुनीता चौहान, डॉ.मौनिका तलरेजा, डॉ.उर्मिला यादव, संकल्प परसेडिया, डॉ.रेनू पारस, कु.रश्मि शर्मा,अविनास गुर्जर,नीलम खत्री, नेहा तिलवानी, आंकाक्षा दीक्षित, नीरज रावत, अरूण सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
