
सतना।रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को है, और भारतीय डाक विभाग ने रेलवे मेल सर्विस जेबी डिवीजन जबलपुर द्वारा रेलवे स्टेशनों पर राखी और अन्य आर्टिकलों की बुकिंग के लिए विशेष सुविधा रखी है। जबलपुर, कटनी, सतना और सागर रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है, जहां राखी मेल, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल और अंतर्राष्ट्रीय पार्सल बुक कर सकते हैं। अधीक्षक रेल डाक सेवा ने बताया कि बुक किए गए आर्टिकलों का शीघ्र प्रेषण किया जाएगा, ताकि संबंधितों के प्रियजनों तक राखी और अन्य उपहार समय पर पहुंच सकें। डाक विभाग ने नागरिकों से अनुरोध करता है कि वे इस सेवा का लाभ उठाएं और अपने प्रियजनों को समय पर राखी और अन्य उपहार भेजें।
