नयी दिल्ली, 06 अगस्त (वार्ता) घरेलू थोक जिंस बाजारों में बुधवार को चावल और गेहूँ की औसत कीमतों में तेजी रही। दालों और खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव रहा जबकि चीनी महँगी हो गयी।
विदेशों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 23 रिंगिट गिरकर 4,267 रिंगिट प्रति टन बोला गया। अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.80 प्रतिशत मजबूत होकर 53.85 डॉलर के भाव बोला गया।
घरेलू थोक जिंस बाजारों में चावल की औसत कीमत करीब तीन रुपये की तेजी के साथ 3,832.51 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुँच गयी। गेहूँ भी तीन रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा महँगा हुआ और 2,840.93 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया। आटा भी आठ रुपये बढ़कर 3,296.13 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिका।
सरसों तेल औसतन 74 रुपये प्रति क्विंटल महँगा हुआ। मूँगफली तेल करीब 16 रुपये प्रति क्विंटल टूटा। पाम ऑयल तकरीबन 12 रुपये की तेजी में रहा। सूरजमुखी तेल भी 12 रुपये प्रति क्विंटल महँगा हुआ। सोया तेल 14 रुपये और वनस्पति 29 रुपये प्रति क्विंटल टूट गया।
दाल-दलहनों में मसूर दाल औसतन चार रुपये प्रति क्विंटल नरम हुई। चना दाल 12 रुपये प्रति क्विंटल महँगी हुई। तुअर दाल करीब पाँच रुपये प्रति क्विंटल सस्ती हुई। उड़द दाल में तीन रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही। वहीं, दाल मूँग पाँच रुपये प्रति क्विंटल से अधिक सस्ती हुई।
गुड़-चीनी : बाजार में गुड़ के औसत भाव लगभग स्थिर रहे जबकि चीनी तीन रुपये प्रति क्विंटल महँगी हुई।

